नीता अंबानी के फर्जी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट वायरल, रिलायंस ने कहा उनका कोई अकाउंट नहीं

 रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के फेक ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट वायरल हो रहे हैं। इसमें तबलीगी जमात समेत कई ट्वीट हैं। ट्वीट में कहा गया है कि 'पूरा सरकारी महकमा निजामुद्दीन से निकले 157 लोगों को क्यों ढूंढ रहा है? 10 घंटे सरेंडर का समय दे के Shoot at Sight का एलान करो।'



इस तरह के कई ट्वीट @1NitaAmbani नाम के फेक ट्विटर अकाउंट से किए गए हैं। अकाउंट असली दिखे इसलिए इसमें नीता अंबानी का फोटो भी है। जब हमने इस ट्विटर अकाउंट की पड़ताल की तो पता चला कि ये एक फेक अकाउंट है। नीता अंबानी का कोई भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। हालांकि, रिलायंस ने नीता अंबानी के अकाउंट पूरी तरह फर्जी बताया है।



  • इस ट्विटर अकाउंट के परिचय में नीता अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज का चेयरमैन लिखा है जबकि कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। वहीं latest की अंग्रेजी में स्पेलिंग letest लिखी है जो कि गलत है। आधिकारिक अकाउंट में ये संभव ही नहीं है।

  • सभी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक होता है जो इस पर नहीं हैं।

  • परिचय को बारिकी से देखने पर पता चला कि ये किसी फैन का बनाया हुआ ट्विटर अकाउंट है। इसमें लिखा है 'Account Run by Fan' इसका अर्थ है प्रंशसक का अकाउंट। यहां आप देख सकते हैं।



दरअसल ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर भी नीता अंबानी का ऐसा ही फेक ट्विटर अकाउंट बनाकर ट्विट किए गए थे। उस समय भी फेक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए गए थे। रिलायंस कई बार ये स्पष्ट कर चुकी है कि नीता अंबानी का कोई भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है।


Popular posts
हुवावे लॉन्च करेगी पॉप-अप कैमरे वाले स्मार्ट टीवी, वीडियो चैट करने के लिए टीवी के अंदर से निकलेगा कैमरा
पैरासाइट के डायरेक्टर ने ब्रेक लेने की बात कही तो लीजेंड मार्टिन स्कोर्सेस बोले - ज्यादा आराम मत करना
मृतकों की याद में थमा चीन, देशभर में 3 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई
चित्र
मार्च में लॉन्च होगी ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS स्पोर्ट्स बाइक, भारत में बीएस6 इंजन वाली कंपनी की दूसरी बाइक होगी